Dhartiputra | देसी दुश्मन हारे..अब विदेशी दुश्मनों की बारी !
Dhartiputra | Billionaire investor George Soros ने हाल ही में Adani Group पर Hindenburg Research की हालिया रिपोर्ट और Prime Minister Narendra Modi के साथ Gautam Adani के संबंधों पर विवादित टिप्पणी की है। सोरोस ने कहा, "मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों का जवाब देना होगा।" अरबपति निवेशक ने ये भी कहा, "यह भारत की संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ को काफी कमजोर कर देगा और बहुत जरूरी संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए दरवाजा खोल देगा। मैं अनुभवहीन हो सकता हूं, लेकिन मुझे भारत में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद है।"
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited