Dhartiputra: महाभूकंप, महातबाही की आंखोंदेखी, भारतीय 'देवदूतों' की जुबानी...
Dhartiputra | PM Modi ने सोमवार को NDRF कर्मियों से बातचीत की, जो 6 फरवरी को आए Earthquake के बाद वहां खोज और बचाव अभियान में काम करके तुर्की से लौटे थे। यूनिट के काम की सराहना करते हुए, मोदी ने कहा कि एनडीआरएफ को दुनिया में सबसे अच्छी प्रतिक्रिया बल बनने की दिशा में काम करना चाहिए। तुर्की में एक के बाद एक आए जबरदस्त भूकंप ने देश को झकझोर कर रख दिया | 30,000 ज्यादा मौतें हुई, ऐसे समय में India ने बिना देर किए टर्की मदद भेजी जिसकी दुनियां भर में तारीफ हुई |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited