Dhartiputra | Bihar में Ram Navami पर हिंसक बवाल देखने को मिला। जिसके बाद CM Nitish Kumar इफ्तार पार्टी में शामिल होते हुए भी नजर आए, अब इस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। बता दें कि Nitish Kumar के PM पद की दावेदारी में हिस्सा लेने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। तो सवाल यह उठता है कि क्या हिंसा और नफरत के बीच भी 'दिल्ली' ही सबकी हसरत है?