Dhartiputra | 'मामा' का हिंदुत्व Vs कमलनाथ का सॉफ्ट हिंदुत्व !

Dhartiputra | जैसे-जैसे MP का चुनाव पास आ रहा है सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है | एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से Congress पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आती है। तो वह यह सारी योजनाएं जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है वो बंद कर देंगे। एक बड़ा प्रदेश होने के लिहाज से Madhya Pradesh प्रदेश कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.