Dhartiputra : मोदी-योगी का प्लान Vs भड़काऊ 'भाईजान'!

Dhartiputra | माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'जो दिल्ली और यूपी में सरकार है वह जब तक TERROR MODULE को खत्म नही करेंगे, तब तक इस तरह की घटना होते रहेगी'। इस बीच सवाल यह उठता है कि क्या मोदी-योगी का प्लान Vs भड़काऊ 'भाईजान'!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited