Dhartiputra : माफिया साफ़...प्रयाग में लौटा 'रामराज' | Yogi Adityanath | Atique Ahmed

Dhartiputra | UP Police Atique Ahmed को लेकर प्रयागराज पहुंच चुकी है। जेल से निकलकर वैन में बैठते वक्त अतीक ने अपनी जान का खतरा बताया। उसने कहा कि यह सब ठीक नहीं है। इन लोगों की नीयत ठीक नहीं है। ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। जहां एक ओर विपक्ष PM Modi और CM Yogi का तोड़ ढ़ूंढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं जनता राज्यों में हुए हिंसक दंगों से त्रास्त होकर 'योगी मॉडल' की मांग कर रही हैं। इस पर सवाल यह उठता है कि क्या जनता की नजर में मोदी-योगी का मॉडल हिट है?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited