Dhartiputra | CM Yogi ने जब यूपी विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी तभी यह तय हो गया था कि Uttar Pradesh में माफियाओं के दिन अब लद चुके हैं | Asad के Encounter के बाद Atique का भी खात्मा हो चुका है | वहीं Mukhtar Ansari को भी 32 साल पुराने मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है | इसके बाद सभी माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है | जनता धीरे-धीरे यह मान रही है कि यूपी में 'रामराज्य' स्थापित हो सकता है |