Rajasthan में Ashok Gehlot और Sachin Pilot विवाद Congress के लिए लगातार सियासी सर दर्द बना हुआ है, और आलाकमान को भी ये लग रहा है, कि अगर इस विवाद को नहीं सुलझाया गया, तो आगामी चुनाव में नुकसान होना तय है, इसी को देखते हुए आज Mallikarjun Kharge के घर पर एक अहम् बैठक है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के नेता और कुछ और नेताओं को Delhi बुलाया गया है, सूत्रों अगर माने तो आलाकमान ने एक फॉर्मूला तैयार किया, लेकिन सवाल है कि क्या इस फॉर्मूले के लिए पायलट और गहलोत राजी होंगे, ऐसी ही ओर बड़ी ख़बरों के लिए देखें फिट इंडिया का पूरा शो....