अमेरिकी संसद में पहुंचे PM Modi, सम्मान में उठ खड़ा हुए अमेरिकी सांसद !
Fit India: अमेरिकी संसद को PM Modi ने संबोधित किया, पीएम ने India को लोकतंत्र की जननी बताया, 58 मिनट के संबोधन में 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया, 79 बार तालियों की गुंज भी सुनाई दी। White House में PM Modi का State Dinner आयोजित किया गया, जहां अलग-अलग क्षेत्रों के VVIP भी इस स्टेट डिनर में शामिल हुए। President Joe Biden की पत्नी Jill Biden ने होस्ट किया स्टेट डिनर, आज पीएम मोदी का America के कई दिग्गजों के साथ हैंड शेक इवेंट है, Vice President Kamala Harris होस्ट करेंगी पीएम मोदी के लिए लंच, चौथे दिन ही अमेरिकी कारोबारियों से मुलाकात।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited