Fit India: 14 दिन का लंबा इंतजार,ऑपरेशन रुका बार बार !

Fit India: Uttarkashi Tunnel Rescue Operation का आज 14वां दिन है। 41 जिंदगियों को बचाने की जंग जारी है। बीते दिन 24 नवंबर को देर शाम तक ड्रिलिंग शुरु नहीं की जा सकी थी। वहीं Auger Machine के ब्लेड क्षतिग्रस्त होने से भी काम रोका गया था। बता दें अब ये दूरी 6 मीटर ही बची है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आज सारे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited