Fit India: भारत-अमेरिका की दोस्ती का 'AI दौर'

Fit India: आज PM Modi के US Visit के आखिरी दिन पर Ronald Reagen Center में प्रवासी भारतीय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत-US की गौरवाशाली यात्रा की शुरुआत हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में GE लड़ाकू विमान के इंजन बनाएगी। वहीं Google, Micron कंपनियां भारत में निवेश करेंगी।