Fit India: Congress के भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, Dhiraj Sahu का फूंका पुतला
Fit India: Congess MP Dhiraj Sahu के ठिकानों पर 5वें दिन Income Tax विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक IT विभाग ने 300 करोड़ नकदी बरामद कर ली है। एक तरफ BJP पूरे मामले को लेकर Congress पार्टी पर हमलावर है। वहीं अब Congress भी मामले पर कन्नी काटती नजर आ रही है। इस बीच Delhi से लेकर Ranchi में गुस्साए लोगों ने धीरज साहू के खिलाफ नारेबाजी की।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited