Fit India: Delhi-NCR में Pollution से बिगड़े हालात, स्मॉग-फॉग और सांसों में घुलता जहर..
Updated Nov 7, 2023, 08:18 AM IST
Fit India: Delhi में कई इलाकों का Air Quality Index (AQI) 400 को पार गया है। यानी इन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में चली गई है। इस बीच दिल्ली की Kejriwal सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज से Odd-Even लागू करने का फैसला किया है।