Fit India: प्रधानमंत्री आज देश को 9 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) की महासौगात देने वाले हैं। जिससे पहले सुबह 11 बजे Akashwani पर PM Modi के 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम के 105वें एपिसोड का प्रसारण होगा। कार्यक्रम में PM देशभर के लोगों के साथ संपर्क साधेंगें, वहीं एपिसोड में महिला आरक्षण बिल पर भी बात करने की बात कही जा रही है।