Fit India: Mithilesh Bhati के समर्थन में खड़ी हुई वकीलों की फौज

Fit India: Sachin Meena पर टिप्पणी करने वाली Mithilesh Bhati इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा के वकील एपी सिंह ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। वहीं मिथिलेश भाटी को बड़ी तादाद में वकीलों का समर्थन मिल रहा है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर