Fit India: MP-Rajasthan के बाद आज PM Modi का Chhattisgarh दौरा, देंगे करोड़ो की सौगात
Fit India: PM Modi लगातार चुनावी दौरों पर हैं। इसी कड़ी में कल यानी 2 अक्टूबर को Rajasthan और Madhya Pradesh दौके के बाद आज यानी 3 अक्टूबर को PM Modi Chhattisgarh के दौरे पर रहेंगे। Jagdalpur में पीएम रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही बस्तर में पीएम मोदी करोड़ों रु की 3 सौगात देंगे। दूसरी तरफ Congress ने बस्तर में बंद बुलाया है। NMDC Steel Plant को लेकर कांग्रेस का विरोध है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited