Fit India: देर रात तेज भूकंप से कांपी धरती, Nepal में मची भारी तबाही, अब तक 69 लोगों की मौत
Updated Nov 4, 2023, 08:07 AM IST
Fit India: बीते रात आए भूकंप से उत्तर भारत दहल उठा है। रिक्टर स्केल पर Earthquake की तीव्रता 6.4 मापी गई है। Delhi, UP, Bihar में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। Nepal में अबतक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोग घायल भी हो गए।