Fit India: Uttarkashi Tunnel Rescue Operation का आज 15वां दिन है। वहीं 36 घंटे से रेस्क्यू का काम रुका हुआ है। बता दें पाइप के अंदर Auger Machine के ब्लेड फंसने से काम रुका पड़ा है। एक बार फिर नई Auger Machine मंगवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि आज से वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी शुरु हो सकता है।