Fit India | Odisha के Balasore में हुआ Train Accident दिल दहला देने वाला है। तीन ट्रेनों में हुए टक्कर की जो तस्वीरें सामने आई वो बेहद भयावाह हैं। वहीं हादसे में अबतक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw घटनास्थल पर पहुंचे हैं। साथ ही हालात का जायजा ले रहे हैं।