Fit India: सियासत का आज सुपर सोमवार.. चुनावी मैदान में फिर दिखेंगे PM Modi से लेकर Rahul Gandhi

Fit India: आज सियासत का सुपर सोमवार है। PM Modi से लेकर Rahul Gandhi की आज कई रैलियां है। बता दें चार महीनों में पीएम मोदी 7वीं बार MP में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की आज Chhattisgarh में भी रैली होनी है। वहीं PM Modi की रैली से पहले CM Baghel ने राज्य में Congress की सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 15 हजार रु प्रति वर्ष देने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ राहुल गांधी की भी आज MP के Harda और Neemuch में रैली है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited