Fit India: Satna के Jain Temple में जब देखते ही देखते दो गुट आपस में भिड़े, CCTV में कैद पूरी घटना

Fit India: Madhya Pradesh के Satna में Jain Temple में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो गुटों के बीच विवाद के बाद लात घूते चलने लगे। दरअसल पर्यूषण पर्व के समापन के मौके पर BJP पार्षद अपने भाई के साथ जैन मंदिर पहुंचे थे। जैसे ही वो मंदिर में घुसे दूसरे गुट ने धक्का-मुक्की शुरु कर दी। पास लगे CCTV में मारपीट की पूरी घटना कैद हुई है। बता दें जैन समाज की तरफ से चुनाव कराया गया था। जिसको लेकर ये झड़प देखने को मिली।