Fit India: UP Assembly में सांड पर छिड़ा सियासी संग्राम...सदन में घमासान !

Fit India: UP Assembly में मानसून सत्र के आखिरी दिन CM Yogi Adityanath और SP Chief Akhilesh Yadav के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। अखिलेश यादव के सांड पर दिए टिप्पणी तो लेकर योगी आदित्यनाथ ने उसे नंदी से जोड़ धार्मिक एंगल दे दिया। वहीं सीएम योगी ने 2024 में डबल इंजन की सरकार बनने का भी दावा किया।