Nagpur Violence Over Aurangzeb News | Aurangzeb की कब्र विवाद पर Maharashtra के Nagpur में जबरदस्त Clash हुआ है। अफवाह फैलने के बाद दो गुटों में जबरदस्त पथराव हुआ है। तोड़फोड़ और आगजनी के बीच सुरक्षा बलों के जरिए छोड़े गए आंसू के गोले। हिंसा के दौरान कई Police कर्मी भी घायल हो गए हैं। बता दें कि अबतक 20 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।