Jammu and Kashmir के Srinagar में G-20 समिट का दूसरा दिन है, आज LG Manoj Sinha से 29 देशों के डिलिगेट्स मुलाकात करेंगे, पूरी दुनिया की नजर इस समिट पर है, तो वहीं दूसरी ओर China-Pakistan जैसे देशों के प्रोपेगेंडा को एक तगड़ा झटका इस से लगा है, इसके अलावा फिट इंडिया में देखिए तमाम वो ख़बरें जिनसे है आपका सीधा सरोकार।