Shrikant Tyagi की महिला से बदसलूकी के बाद Grand Omaxe Society काफी चर्चाओं में आ गई थी। जहां गालीबाज श्रीकांत त्यागी के फ्लैट में हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया था तो वहीं त्यागी समाज की ओर से इसका विरोध किया गया था। साथ ही त्यागी समाज ने इसे एक पक्षीय कार्रवाई बताते हुए सोसाइटी में हुए अन्य अतिक्रमण को तोड़ने की बात कही थी। अभी कुछ दिन पहले त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के बाहर बड़ी संख्या में पेड़ भी लगाए थे, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने उन पेड़ों को हटा दिया था। वहीं, अब ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में बुलडोजर कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं।#Logtantra #ShrikantTyagi #GrandOmaxeSociety #HindiNews #TimesNowNavbharat