एक बार फिर Punjab के किसान धड़ल्ले से Parali जला रहे हैं। वहीं पंजाब से निकले धुएं से फिर Delhi को प्रदूषण का डर सता रहा है। हालांकि CM Bhagwant Mann की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों से अपील की था कि पराली न जलाएं, लेकिन अपील के बावजूद खेतों में किसान पराली जला रहे हैं। देखिये पंजाब के धुएं से दिल्ली कैसे हुआ परेशान !#logtantra #delhipollution #bhagwantmann #cmkejriwal #hindinews #timesnownavbharat