पापी Resort का घिनोना सच, सुनिए खुद पूर्व कर्मचारियों की जुबानी। Ankita Murder Case| Hindi News | Logtantra

Ankita Bhandari Murder Case मामले में आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के पूर्व स्टाफ कर्मियों ने पुलकित का काला चिट्ठा खोला है। ये वो कर्मचारी हैं जो अंकिता की तरह ही प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे। वनतारा रिजॉर्ट (Vantara Resort) की पूर्व कर्मचारी बताती हैं कि होटल में ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी बल्कि गांजा और कई तरह के गंदे काम भी किए जाते थे। #Logtantra #AnkitaMurderCase #TimesNowNavbharat #HindiNews

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited