Logtantra | गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में दिवाली की रात संप्रदायिक तनाव (Vadodara Diwali Communal Violence) भड़क गया। रात लगभग साढ़े बारह बजे पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना भड़का कि कई गाड़ियां जला दी गईं, पेट्रोल बम फेंके गए। ये सब कुल ऐसे हुआ जैसे इसे पूरी प्लानिंग से अंजाम दिया गया हो। #logtantra #gujaratcommunalviolence #vadodaradiwaliviolence #hindinews #timesnownavbharat