Assam में हिन्दुओं के साथ बड़ा धोखा, धर्मांतरण सिंडिकेंट गैंग हुआ EXPOSED ! | Logtantra | Hindi News

बीते एक महीने से पूर्वोत्तर के सबसे बड़े सूबे असम में 27 विदेशी नागरिकों के गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि असम (Assam) में टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक बैठक में शामिल होने वाले स्वीडन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि विदेशी नागरिकों का धार्मिक बैठक में शामिल होने का मकसद कहीं धर्म परिवर्तन से तो नहीं जुड़ा है।#logtantra #assam #religionconversion #hindinews #timesnownavbharat