महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) से लव जिहाद (Love Jihad) का एक कथित मामला सामने आया है। आरोप है कि एक 13 वर्षीय हिंदू लड़की दिवाली त्योहार से पहले हुई अपनी आखिरी परीक्षा के बाद से लापता हो गई है। नाबालिग के लापता होने के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ भी लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीँ, लापता लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि यह Love Jihad का मामला है।#logtantra #kolhapur #maharashtra #timesnownavbharat #hindinews