Logtantra | क्या सचमुच 2024 तक तैयार होगा रामलला का मंदिर? | Ayodhya | PM Modi | Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में "दर्शन" करेंगे और "पूजा" करेंगे। शाम करीब साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री सरयू नदी के तट पर "आरती" देखेंगे, जिसके बाद उनके द्वारा भव्य "दीपोत्सव" समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। मोदी सरयू के तट पर राम की पैड़ी में एक भव्य संगीतमय लेजर शो के साथ एक 3-डी "होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो" भी देखेंगे।मोदी के जाने से पहले..राम मंदिर के अंदर कैमराआपका राम मंदिर कितना तैयार..कितना बाकी ? क्या सचमुच 2024 तक तैयार होगा रामलला का मंदिर?मंदिर में प्रतिदिन कितना काम, कितने श्रमिक..प्रोग्रेस रिपोर्ट23 अक्टूबर को जहां मोदी होंगे..वहां से ग्राउंड रिपोर्टशाम 6 बजे