Delhi Police को कॉल सेंटर कर्मचारी Shraddha Walker की निर्मम हत्या के आरोपी Aftab Amin Poonawala का NARCO test कराने की बुधवार को अनुमति मिल गई। आफताब को दिल्ली पुलिस ने वाकर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो इस साल मई में वसई में रुका था, शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर कई दिनों तक Delhi में विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।