Logtantra | World Health Organization यानी WHO का कहना है कि नई कोविड लहर (new covid wave) की आशंकाओं के बीच China में अस्पताल तेजी से भरते दिखाई दे रहे हैं. WHO ने बताया कि ICU में जो कोरोना के मरीज हैं उनकी अपेक्षाकृत कम संख्या की सूचना दी गई है, लेकिन सब जानते हैं कि ICU में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को कहा कि कई देशों में इन मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, भारत ने भी देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का 2 प्रतिशत यादृच्छिक नमूना लेना शुरू कर दिया है और यदि आवश्यक हो तो इसे सभी के लिए अनिवार्य करने पर विचार किया जा सकता है।