Logtantra: 'Galwan Says Hi'.. फिर माफी वाला 'रीटेक' ?

Logtantra | Richa Chadha Controversial Tweet on Galwan | अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर विवादास्पद रूप से ट्वीट किया था कि पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से (Pakistan Occupied Kashmir - PoK) को वापस लेने पर सरकार के किसी भी आदेश के लिए सेना "हमेशा तैयार" है और "उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी"। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कमांडर के इस बयान पर रीट्वीट करते हुए पोस्ट किया था, "Galwan Says Hi".

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited