Logtantra | कहीं बारिश..कहीं तूफान, आधी दुनिया में कुदरत का कोहराम ! | India Floods | Water Logging
देश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश (heavy rainfall in India) जारी रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। असम (Assam floods) में, कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे राज्य में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव (water logging India) हो गया। धेमाजी जिले के गांवों में 200 से अधिक परिवार बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए हैं। जहां कई हेक्टेयर फसल भूमि, सड़कें घुटने तक बारिश के पानी में डूबी हुई थीं, वहीं ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।#logtantra #indiafloods #waterlogging #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited