Bihar Staff Selection Commission (BSSC) के paper leak मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार को पटना में पुलिस ने lathicharge किया। छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के कारण बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तर की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की पहली बैठक रद्द किए जाने का विरोध कर रहे थे। वे अपने भविष्य के लिए संभावित जोखिम का हवाला देते हुए परीक्षा के सभी चरणों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।#logtantra #bsscpaperleak #studentprotest #nitishkumar #hindinews