Logtantra | National Investigation Agency (NIA) और 11 राज्यों की पुलिस ने एक राष्ट्रव्यापी कार्रवाई में Popular Front of India (PFI) के 100 से अधिक शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में केरल के 22, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 20-20, तमिलनाडु के 10, असम के नौ और उत्तर प्रदेश के आठ लोग शामिल हैं। गिरफ्तारियां कथित Terror Funding और Money Laundering सहित विभिन्न आरोपों में की गई हैं। एनआईए ने इसे 'अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया' करार दिया।#Logtantra #niaraid #PFI #TerrorFunding #HindiNews #TimesNowNavbharat