राजस्थान के अलवर के बाद अब राजधानी जयपुर में भी धर्म परिवर्तन (Religion conversion) कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जयपुर के वाटिका में करीब 250 लोगों को जबरन हिंदू धर्म से ईसाई धर्म (Hinduism to Christianity) अपनाने के लिए मजबूर करने का मामले सामने आया है. हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि 28 अक्टूबर को वाटिका में करीब 2000 लोगों के सामूहिक धर्मांतरण का कार्यक्रम था लेकिन विरोध के बाद रद्द कर दिया. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने भी फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध रखी है.#Logtantra #RajasthanReligionConversion #HindiNews #TimesNowNavbharat