Logtantra | ऋषभ पंत को बड़ा 'जीवनदान' | Rishabh Pant Car Accident CCTV Viral Video | Hindi News
क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) की कार के डिवाइडर से टकराने की घटना सुरक्षा कैमरे में कैद हो गई। Uttarakhand के खौफनाक फ़ुटेज में पंत की Mercedes-AMG GLE43 Coupe को तेज़ रफ़्तार में डिवाइडर से टकराते हुए देखा जा सकता है. रुड़की के पास टक्कर के बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई और बचने के लिए उन्हें कार का शीशा तोड़ना पड़ा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, क्रिकेटर के माथे पर चोटें आई हैं, उनके घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी कलाई, पैर और पीठ पर कई अन्य चोटें आई हैं।#logtantra #rishabhpant #rishabhpantcaraccident #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited