Logtantra: एक तरफ Russia तो दूसरी तरफ Belarus... बीच में घिर गया Ukraine !

जहां एक तरफ नए साल की शुरुआत पर भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है (Russia Ukraine War) तो वहीं दूसरी तरफ अब Zelenskyy को एक और झटका लगने वाला है। Belarus की तरफ से भी वॉर फ्रंट खुल चुका है। जानकारी के अनुसार रूस के हतियार और सेना बेलारूस के इलाके में भरा हुआ है इसलिए माना जा रहा है कि यूक्रेन ने उधर के इलाके से हमला किया है। अब क्या Ukraine और Belarus के बीच हो सकती है सीधी जंग.. ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited