Logtantra: कट्टर ईरान में 'तख्तापलट' का काउंटडाउन ? | Tehran | Iran Anti Hijab Protest | Hindi News

Iran में Hijab को लेकर विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार भिड़ंत देखने को मिल रही है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ईरान में प्रदर्शनकारियों को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है।#Logtantra #IranHijabRow #HijabControversy #HijabProtest #HindiNews #TimesNowNavbharat