Logtantra | अविस्मरणीय इतिहास से अलौकिक कॉरिडोर तक | Ujjain Mahakal Corridor | PM Modi News
Logtantra | देश के 12 ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlinga) में से एक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में स्थापित है। जहां आज यानि 10 अक्टूबर को PM Modi ने Ujjain में स्थित इसके Mahakal Corridor का लोकार्पण किया, जिसके लिए पहले पीएम मोदी इंदौर (PM Modi in Indore) पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया. Mahakal Corridor में गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। ये गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्यों को पेश करता है।#logtantra #pmmodi #mahakalcorridorinauguration #ujjain #madhyapradesh #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited