Logtantra: Ukraine में Putin के NUKE 'बवंडर' से दुनिया में मचेगी बारूदी तबाही ?
10 महीनों से जारी रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) की पश्चिमी देशों (Western Countries) में रूस के राष्ट्रपति Putin के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वो जंग को खत्म करना चाहते हैं, पर पश्चिमी मीडिया (Western Media) इसको बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। हालांकि दूसरी तरफ जिस बात ही चर्चा नहीं हो रही है वो ये की Putin ने अमरीका को ललकारते हुए कहा है कि वो आग में घी डाल रहा है। पर यूक्रेन में रूस की तबाही का आलम अलग कहानी बयान कर रहा है।
अगली खबर

35:21

10:07

35:01

32:11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited