PFI Ban पर On-Spot 'Survey' देखिए लोगतंत्र

भारत सरकार ने PFI (Popular Front of India) और उसके सहयोगियों या मोर्चों को पांच साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है। यह कदम Terror Funding Cases में PFI नेताओं पर दो दौर के बड़े पैमाने पर देशव्यापी Raid के बाद उठाया गया है। अधिसूचना में, केंद्र ने कहा कि PFI कई आपराधिक और आतंकी मामलों में शामिल है और बाहर से धन और वैचारिक समर्थन के साथ देश के संवैधानिक अधिकार के प्रति अनादर दिखाता है, यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है।#logtantra #pfiban #lovejihad #latesthindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited