RBI ने चौथी बार बढ़ाया रेपो रेट, आम जनता पर फिर पड़ेगा EMI का बोझ | Logtantra | Hindi News
Updated Sep 30, 2022, 07:02 PM IST
आरबीआई (RBI) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट (repo rate) में बढ़ोतरी की है। केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर में 50 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही रेपो रेट 5.90 फीसदी पहुंच गया है, जो तीन साल में सबसे अधिक है। इसके बढ़ने से होम लोन (Home loan) समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। देखिये पूरी रिपोर्ट..#logtantra #reporatehike #rbinews #hindinews #timesnownavbharat