Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने ऐसा फैसला लिया है जिससे मदरसा प्रेमियों और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इस फैसले के अनुसार पहली से आठवीं तक मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति (Scholarship) नहीं दी जाएगी और आठ हजार से ज्यादा अवैध मदरसों पर ताला लगेगा। #logtantra #cmyogi #noscholarshipstomadarsa #madarsasurvey #hindinews #timesnownavbharat