Fresh And Fast: इजराइल हमास के बीच Hostages का आदान-प्रदान जारी है। तीसरी खेप में हमास ने 17 लोगों को रिहा किया है। रिहा हुए लोगों में 14 इजराइली और 3 विदेशी नागरिक है। Gaza Strip में संघर्ष विराम का आज आखिरी दिन है। युद्धविराम के तीसरे दिन तक हमास ने 40 इजराइली बंधकों और 18 विदेशी बंधकों को छोड़ा है। वहीं एक बार फिर दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी देखने को मिलेगी।