Fit India: गृह मंत्री Amit Shah आज Mission Rajasthan पर जाएंगे। जहां शाह Udaipur में मेवाड़ की सीटों को साधने के लिए दोपहर 1 बजे हुंकार भरेंगे।इस बीच BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda की Khargon और Bilaspur में जनसभाएं है। बता दें कि राजस्थान चुनाव को लेकर ये तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही देखिए तमाम वो ख़बरें जिनसे है आपका सरोकार...