News Ki Pathshala: वो 160 सीटें के बारे में जो Modi को हराएंगीं या PM बनाएंगीं !

Delhi के National Convention Center में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की National Executive Meeting का आज दूसरा यानि आखिरी दिन था। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda का कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं PM Modi ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी बीजेपी नेताओं को दिया। उन्होंने कहा कि सभी को मेहनत करने की जरूरत है सिर्फ यह सोचकर कि मोदी आएंगे तो हम जीत जाएंगे से काम नहीं होगा। वहीं पीएम ने आगे कहा कि वोट के लिए काम मत कीजिए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited