हाल ही में Britain की सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों को चेतावनी दी है कि जिस भी महत्वपूर्ण जगहों पर चीनी कंपनी का CCTV कैमरा लगा हो, उसको तुरन्त हटा दिया जाए। जानकारी के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि China कैमरों के जरिए ब्रिटेन की जासूसी कर सकता है। #newskipathshala #sushantsinha #china #britain #cctv #hindinews #timesnownavbharat